विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2013

भारत-अमेरिका संबंध बहुत महत्वपूर्ण : अमेरिकी रक्षामंत्री

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल ने भारत तथा अमेरिका के बीच संबंधों को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ओबामा प्रशासन दोनों देशों के बीच संबंधों को और घनिष्ठ बनाने के लिए काम करेगा।
वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल ने भारत तथा अमेरिका के बीच संबंधों को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ओबामा प्रशासन दोनों देशों के बीच संबंधों को और घनिष्ठ बनाने के लिए काम करेगा।

हेगल ने बुधवार को कहा, मैं आपको बता दूं कि भारत-अमेरिका के संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ने यह बात साफ कर दी है, विदेशमंत्री केरी ने अपनी हाल की (भारत) यात्रा में इस पर ध्यान दिया था। रक्षा मंत्री ने कहा, हमें विश्वास है तथा हम संबंधों को और घनिष्ठ बनाने के लिए काम करना जारी रखेंगे। हालांकि हेगल ने कहा कि उन्हें भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए नौकरशाही संबंधी बाधाएं घटाने को लेकर उप-रक्षा मंत्री ऐश कार्टर के भारत के साथ काम करने के प्रयासों की समीक्षा करने का मौका नहीं मिला है।

हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध गहरे हुए हैं। नई दिल्ली में इस हफ्ते हुई चौथी भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के नेतृत्व में जो अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल आया था, उसमें अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर शामिल थे।

अमेरिकी थलसेना के अध्यक्ष रेमंड ओडिएरनो भी जुलाई में भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष से मिलेंगे और दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चक हेगल, भारत-अमेरिका संबंध, Chuck Hegel, India And America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com