विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2011

ईसाइयों पर बढ़े हमलों से अमेरिका है चिंतित

अमेरिका ने कहा है कि पश्चिम एशिया और अफ्रीका में ईसाइयों के खिलाफ बढते हमले से वह बेहद चिंतित है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि पश्चिम एशिया और अफ्रीका में ईसाइयों के खिलाफ बढते हमले से वह बेहद चिंतित है। विदेश विभाग के प्रवक्ता फिलिप क्राउले ने कहा, इराक से लेकर मिस्र और नाइजीरिया तक ईसाइयों पर बढ़ते हमलों से हम निश्चय ही अवगत हैं। उन्होंने कहा, इन बढ़ते हमलों से हम बेहद चिंतित हैं। संवाददाताओं से बातचीत में क्राउले ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग धर्म और नस्ल के आधार पर हुई किसी भी तरह की हिंसा की आलोचना करता है और इन हमलों को अपनी सालाना मानवाधिकार रिपोर्ट में शामिल करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईसाई, हमला, अमेरिका, चिंचित, Christan, Attack, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com