विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2023

कोरोना के कहर के बीच 10 से ज्यादा देशों ने चीनी यात्रियों के लिए लागू किए यात्रा प्रतिबंध

चीन में कोरोना जिस तरह फिर कहर बरपा रहा है, उससे देखते हुए कई देशों की तरफ से यात्रा प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है.

कोरोना के कहर के बीच 10 से ज्यादा देशों ने चीनी यात्रियों के लिए लागू किए यात्रा प्रतिबंध
चीन में कोरोना का कहर
बीजिंग:

चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर जमकर कहर बरपा रही है. नतीजतन अब चीन के यात्रियों को एक दर्जन से अधिक देशों की तरफ से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में इस लिस्ट में नया देश ऑस्ट्रेलिया शुमार हुआ है, जिसने अपने यहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट को जरूरी कर दिया है. पिछले महीने, वुहान शहर में कोरोनोवायरस के पहली बार उभरने के तीन साल बाद, बीजिंग ने अचानक लॉकडाउन और सामूहिक परीक्षण की अपनी "जीरो कोविड पॉलिसी" को हटाना शुरू कर दिया. जिसके बाद से ही चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.

चीन अस्पतालों और श्मशानों में कोविड का कहर साफ देखा जा सकता है. हाल के दिनों में, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, स्पेन, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान ने भी चीन से यात्रियों के लिए या तो एक कोविड नेगेटिव रिपोर्ट को जरूरी कर दिया है. कनाडा ने नेगेटिव कोविड रिपोर्ट के लिए चीन में हाल के कोविड मामलों पर "सीमित महामारी विज्ञान और वायरल जीनोमिक अनुक्रम डेटा उपलब्ध" का हवाला दिया. इस बीच, मोरक्को ने शनिवार को चीन से सभी तरह के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीजिंग की तरफ से दी गई प्रकोप की जानकारी की कमी के अभाव में एहतियाती उपायों को "समझने योग्य" कहा है.

अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा परिषद की यूरोपीय शाखा - जो 55 यूरोपीय देशों में 500 से अधिक हवाई अड्डों का प्रतिनिधित्व करती है - उसने कहा कि प्रतिबंध उचित या जोखिम-आधारित नहीं थे. यूरोपीय देश इस मुद्दे पर एक संयुक्त प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह मिलेंगे, आने वाले यूरोपीय संघ के अध्यक्ष पद धारक स्वीडन ने कहा कि "संभावित प्रवेश प्रतिबंधों की शुरूआत के लिए पूरे यूरोपीय संघ के लिए एक आम नीति की मांग की जा रही है."  ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने रविवार को कहा कि वह "मानवीय चिंताओं के आधार पर आवश्यक सहायता प्रदान करने को तैयार हैं," लेकिन ये नहीं बताया गया कि बीजिंग को किस प्रकार की सहायता दी जा सकती है.

टीवी पर प्रसारित अपने नए साल के संबोधन में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक आशावादी संबोधन दिया. शी ने शनिवार एक भाषण में कहा, "महामारी की रोकथाम और नियंत्रण एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है ... हर कोई दृढ़ता से काम कर रहा है, और आशा की किरण ठीक हमारे सामने है." संक्रमणों में उछाल के बावजूद, शंघाई और वुहान में नए साल से पहले की शाम के जश्न के लिए अभी भी बड़ी भीड़ जमा हुई है. चीन ने रविवार को अपनी 1.4 अरब की आबादी में से 5,100 से अधिक नए संक्रमणों और कोविड से जुड़ी एक मौत की सूचना दी - लेकिन ये आंकड़े जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में नए साल के जश्न में हुई गोलीबारी, 22 लोग घायल

ये भी पढ़ें : ट्विटर पर सैन फ्रांसिस्को कार्यालय के किराए का भुगतान करने में विफल रहने के लिए मुकदमा दायर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com