
हिंद महासागर में तय सीमा से अधिक दिनों तक तैनात रहा चीन का युद्धपोत मलेशिया में नजर आया है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन ने फिर से किया अपनी समुद्री ताकत का प्रदर्शन
मलेशिया के कोटा किनाबालु में नजर आया चीन का युद्धपोत
युद्धपोत की तैनाती पर चीन ने दी 'समुद्री डाकुओं' से निपटने की दलील
इससे पहले कल एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पिछले साल मई माह में चीन की परमाणुशक्ति-चालित एक लड़ाकू पनडुब्बी कराची के बंदरगाह पर मौजूद थी, यह गूगल अर्थ की एक तस्वीर में दिखाई दे रहा है. इससे साबित होता है कि चीन संभवतः अब भारतीय युद्धक पोतों की गतिविधियों पर पहले की तुलना में ज़्यादा बारीकी से और करीबी नज़र रख रहा है. चीनी युद्धपोत गत मंगलवार से कोटा किनाबालु में तैनात है और आज उसकी रवानगी होनी है.

रॉयल मलेशियाई नेवी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें देखने पर लगता है कि चीन का बड़ा युद्धपोत 039 'सॉन्ग' कोटा किनाबालु में है. वॉल स्ट्रीट जनरल द्वारा कल रात जारी किए गए एक वक्तव्य के मुताबिक, चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस युद्धपोत को मलेशिया में आपूर्ति और क्रू के सदस्यों को आराम देने के इरादे से तैनात किया गया है. साथ ही यह भी जोड़ा कि सोमालिया के 'समुद्री डाकुओं' से निपटना बीजिंग की प्राथमिकता है.

हालांकि भारतीय नेवी ने चीन के इस दावे को बिल्कुल खारिज कर दिया है. भारत का कहना है कि सोमालिया के समुद्री डाकुओं से निपटने के लिए उन्नत किस्म के सैन्य युद्धपोत को तैनात नहीं किया जा सकता.
फिलहाल भारत केवल एकल परमाणुशक्ति-चालित युद्धपोत ऑपरेट करता है, जिसे आईएनएस चक्र के नाम से जाना जाता है. भारत ने हाल में देश में बनी पहली न्यूक्लियर आर्म्ड सबमरीन आईएनएस अरिहंत को बंगाल की खाड़ी में ट्रायल करने के बाद नेवी के बेड़े में शामिल किया था. इसके अलावा भारत 13 रूसी और जर्मन डिजाइन के डीजल-इलेक्ट्रिक युद्धपोतों को भी ऑपरेट करता है. इसी बीच चीन अपनी समुद्री ताकत में तेजी से इजाफा कर रहा है. चीन के पास 12-15 परमाणुशक्ति-चालित युद्धपोत हैं जो उन्नत किस्म के हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीनी नेवी, चीनी युद्धपोत, Chinese Navy, China Navy Submarine, Military Chinese Navy Ship, China Nuclear Submarine, China Song Class Submarine, चीनी परमाणु पनडुब्बी, गूगल अर्थ, भारत-चीन संबंध, Chinese Nuclear Submarine, India China Relations