जियान्ली:
यांग्तेज नदी में क्रूज़ जहाज डूबने के बाद से अभी तक लापता 300 से अधिक लोगों को ढूंढने के लिए चीनी बचावकर्मियों ने शुक्रवार को बड़ी क्रेनों की मदद से इस जहाज को पानी में से बाहर निकाला। जहाज डूबने की इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 पहुंच गई है।
परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता शू चेंगुआंग ने संवाददाताओं को बताया कि अब तक जहाज से 97 शव निकाले जा चुके हैं। सोमवार को डूबे इस जहाज पर 456 लोग सवार थे। सरकारी टीवी पर फुटेज में दिखाया गया कि 2200 टन के ईस्टर्न स्टार नामक इस जहाज को भारी क्रेनों की मदद लेकर एक ओर से पानी के ऊपर उठा लिया गया था। इसे उठाकर वापस इसकी सामान्य स्थिति में रखा जाना था।
इस चार मंजिला जहाज का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बचावकर्मियों की योजना इस जहाज में घुसकर बचे हुए लोगों की खोज करने या शव बरामद करने की है। जहाज को उन बड़ी-बड़ी क्रेनों की मदद से उठाया गया, जो पूरे पोत को उठा पाने और सीधा करके रखने में सक्षम हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि गोताखोरी, बचाव, राहत एवं जहाज डिजाइन के क्षेत्र में देशभर के विशेषज्ञ मदद उपलब्ध करवाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।
परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता शू चेंगुआंग ने संवाददाताओं को बताया कि अब तक जहाज से 97 शव निकाले जा चुके हैं। सोमवार को डूबे इस जहाज पर 456 लोग सवार थे। सरकारी टीवी पर फुटेज में दिखाया गया कि 2200 टन के ईस्टर्न स्टार नामक इस जहाज को भारी क्रेनों की मदद लेकर एक ओर से पानी के ऊपर उठा लिया गया था। इसे उठाकर वापस इसकी सामान्य स्थिति में रखा जाना था।
इस चार मंजिला जहाज का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बचावकर्मियों की योजना इस जहाज में घुसकर बचे हुए लोगों की खोज करने या शव बरामद करने की है। जहाज को उन बड़ी-बड़ी क्रेनों की मदद से उठाया गया, जो पूरे पोत को उठा पाने और सीधा करके रखने में सक्षम हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि गोताखोरी, बचाव, राहत एवं जहाज डिजाइन के क्षेत्र में देशभर के विशेषज्ञ मदद उपलब्ध करवाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं