विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

भ्रष्टाचार मुक्त हो रहा चीन : राष्ट्रपति शी चिनफिंग

भ्रष्टाचार मुक्त हो रहा चीन : राष्ट्रपति शी चिनफिंग
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग
बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भ्रष्टाचार से मुकाबला करने में सफल हो रहा है और देश में भ्रष्टाचार घट रहा है।

शी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 18वें अनुशासन निरीक्षण क्रेंद्रीय आयोग (सीपीसी) के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के आगाज के अवसर पर यह बात कही। शी ने कहा, "सभी पार्टी सदस्यों को सीपीसी की केंद्रीय समिति की भ्रष्टाचार रोधी इच्छा शक्ति, अभियान की उपलब्धियों, इसके सकारात्मक प्रभाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई में विश्वास रखना चाहिए।"

वार्षिक भ्रष्टाचार विरोधी सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ भ्रष्टाचार रोधी नेता और पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य वांग क्यूशान ने की। प्रधानमंत्री ली केकियांग, पोलित ब्यूरो सदस्य लियु युनशन और जंग गओली और 'नेशनल पीपुल्स कांग्रेस' की स्थायी समिति के अध्यक्ष झांग देजियांग ने भी सत्र में भाग लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, राष्ट्रपति शी चिनफिंग, भ्रष्टाचार, China, Corruption, Chinese President Xi Jinping
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com