विज्ञापन
This Article is From May 17, 2013

पाकिस्तान दौरे पर नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे चीनी प्रधानमंत्री

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ली आगामी 23 मई को शरीफ से मुलाकात करेंगे। शरीफ पाकिस्तान में अगली सरकार का गठन करने जा रहे हैं। बीते 11 मई को हुए चुनाव में उनकी पार्टी पीएमएल-एन ने जीत दर्ज की है।
इस्लामाबाद: अगले सप्ताह पाकिस्तान के दौरे पर आ रहे चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो के साथ वार्ता करने के साथ ही पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।

ली आगामी 23 मई को शरीफ से मुलाकात करेंगे। शरीफ पाकिस्तान में अगली सरकार का गठन करने जा रहे हैं। बीते 11 मई को हुए चुनाव में उनकी पार्टी पीएमएल-एन ने जीत दर्ज की है।

पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मुलाकात से एक या दो दिन पहले शरीफ इस्लामाबाद पहुंचेंगे, जहां वह अपनी कैनिबेट की रूपरेखा भी तैयार करेंगे।

बीजिंग में चीन के उप-विदेश मंत्री सोंग ताओ ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ली अपने पाकिस्तान दौरे के समय शरीफ से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद ली का यह पहला विदेश दौरा है जिसकी शुरुआत 19 मई को उनके भारत पहुंचने के साथ होगी। भारत में तीन दिनों तक रहने के बाद वह पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड और जर्मनी जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरीफ औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुने जाने से पहले सउदी अरब का दौरा कर सकते हैं। पाकिस्तान में ऐतिहासिक चुनाव के बाद यहां का दौरा करने वाले ली पहले वैश्विक नेता हैं।

ली 22-23 मई के अपने इस्लामाबाद प्रवास के दौरान जरदारी और खोसो के साथ वार्ता करेंगे।

जरदारी 22 मई को ली के लिए दोपहर के भोज का आयोजन करेंगे जिसमें पाकिस्तान के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। ली और जरदारी संयुक्त प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे।

खोसो शाम के समय चीनी प्रधानमंत्री के लिए दावत की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि ली के पाकिस्तान दौरे के समय कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग, पाकिस्तान दौरा, Chinese Premier, Pakistan Trip, Le