विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

चीनी जनरल ने खुदकुशी की, एक हफ्ते में इस तरह की तीसरी घटना : रिपोर्ट

चीनी जनरल ने खुदकुशी की, एक हफ्ते में इस तरह की तीसरी घटना : रिपोर्ट
चीनी सेना की फाइल फोटो
बीजिंग: शीर्ष स्तर के एक चीनी सैन्य जनरल ने अधिक मात्रा में नींद की गोलियों लेकर खुदकुशी कर ली. इस महीने सैन्य अधिकारियों की खुदकुशी की यह तीसरी घटना है.

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शुक्रवार को खबर दी कि मेजर जनरल चेन जी (54) ने नींद की गोलियों की ज्यादा मात्रा लेकर खुदकुशी कर दी. वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दक्षिणी थियेटर कमान के तहत मुख्य सैन्य ग्रुप के राजनीतिक महासचिव थे. शनिवार को शेनझान में उनका अंतिम संस्कार होगा.

कुछ दिनों पहले नानजिंग स्थित दक्षिणी थियेटर कमान के राजनीतिक कार्यालय के प्रचार निदेशक ने खुदकुशी कर ली थी. इसी तरह की एक अन्य घटना में नौसेना के साजोसमान उद्यम प्रबंधन केंद्र के निदेशक कैप्टन ली फुवेन ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को बीजिंग में नौसेना परिसर में एक भवन से कूदकर जान दे दी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी सेना, चीनी सैन्य जनरल, चीनी सैन्य जनरल ने की, मेजर जनरल चेन जी, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, Chinese Army General, Chinese General Commits Suicide, Major General Chen JieTian, PLA