- चीनी अरबपति जू बो ने सरोगेसी से अमेरिका में 100 से अधिक बच्चे पैदा किए हैं, 20 और बच्चों का है प्लान- रिपोर्ट
- जू बो अपनी अरबपति संपत्ति अमेरिकी बच्चों को देना चाहते हैं
- जू बो भविष्य में अमेरिका में जन्मे बच्चों को अपनी कंपनी के कारोबार संभालने के लिए तैयार कर रहे हैं
भारत में आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि इस महंगाई में 2 बच्चे नहीं पाल पा रहे हैं, तीसरा कैसे कर लें. लेकिन चीन का एक अरबपति ऐसा भी है जो पहले ही 100 बच्चों का पिता बन गया है और अब उसे अपनी कंपनी संभालने के लिए अमेरिका में पैदा हुए अपने खुद के 20 और बच्चे चाहिए. अब इसे बिजनेस टैक्टिस समझिए या सनक. दरअसल वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी का यह चीनी मालिक एलन मस्क और टेलिग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव के नक्शे-कदम पर चल रहा है और बच्चों की फौज खड़ी करके उनके हाथों में अपनी अथाह संपत्ति देने वाला है.
जू बो चीन की सबसे बड़ी मोबाइल गेमिंग कंपनियों में से एक डुओयी नेटवर्क के संस्थापक और चेयरमैन हैं. कमाल की बात है कि चीन के गुआंगजौ में अपनी कंपनी बढ़ाने के बावजूद 48 साल के ये अरबपति, अपनी 1.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति अपने देश में पैदा हुए बच्चे को नहीं देना चाहते हैं.
जू के अमेरिका में सरोगेसी से 100 से अधिक बच्चे पैदा हुए हैं- रिपोर्ट
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति की वीडियो गेम कंपनी ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि जू के 100 से अधिक बच्चे हैं, जो अमेरिका में रहने वाली सरोगेट मांओं से पैदा हुए हैं. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर जू से जुड़े अकाउंट्स के अनुसार, वह कथित तौर पर "50 उच्च गुणवत्ता वाले बेटों" की तलाश कर रहे थे, और कहा था कि "अधिक बच्चे पैदा करने से सभी समस्याएं हल हो सकती हैं."
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, 2023 की अदालती सुनवाई के दौरान, जू ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन अमेरिका में जन्मे लगभग 20 बच्चे उनके बिजनेस को संभालेंगे. उन्होंने भविष्य में अपने अमेरिकी बच्चों की मस्क के बच्चों से शादी करने के बारे में भी सपना देखा है. पिछले महीने, जू की पूर्व प्रेमिका ने यह भी आरोप लगाया था कि दुनिया भर में उसके 300 बच्चे हैं - हालांकि इस दावे का उनकी कंपनी ने खंडन किया है.
जू की कंपनी, डुओई नेटवर्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ एक बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि "जानबूझकर तथ्यों को भ्रमित किया गया और झूठी जानकारी गढ़ी गई" और कथित तौर पर 100 से अधिक बच्चों में से केवल 12 साल का जन्म में अमेरिका में हुआ था. यानी कंपनी यह स्वीकार कर रही है कि 100 बच्चे तो हैं लेकिन उनमें से केवल 12 का जन्म अमेरिका में हुआ है.
यह भी पढ़ें: AI बनना चाह रहा 'अमर', सबूत के साथ टॉप वैज्ञानिक ने बताई इंसानों की सबसे बड़ी गलती
यह भी पढ़ें: बच्चों की 'फौज' बनाना चाहते हैं एलन मस्क, जापानी महिला को भेजा स्पर्म: रिपोर्ट