चीन की सेना (फाइल फोटो)
काहिरा:
द्वितीय विश्वयुद्ध समाप्ति की 70वीं बरसी के मौके पर गुरुवार को बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड में राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा चीन के सैनिकों की संख्या में तीन लाख तक की कटौती करने के फैसले से चीन के विश्व शांति और साझा भविष्य को बढ़ावा देने के संदेश का पता चलता है। मिस्र के विशेषज्ञों ने यह बात कही।
मिस्र के सैन्य विशेषज्ञ एवं सशस्त्रबलों के पूर्व जनरल तलत मुसल्लम ने कहा, "यह एक पूर्ण आयोजित परेड थी और सैन्यदल परिश्रमी, अनुशासित और प्रशिक्षित थे।" इस सैन्य परेड में विभिन्न हथियारों की झांकी पेश की गई।
मुसल्लम ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों के हाथों कई बार हारने के बाद चीन ने अतीत से सबक सीखते हुए महसूस किया कि अपनी उपलब्धियों की रक्षा करने के लिए शक्तिशाली सेना का होना जरूरी है।
उन्होंने कहा, "सैन्य टुकड़ियों की संख्या में कटौती करने से चीन की सैन्य क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। काहिरा में राजनीति और रणनीति अध्ययन के अल अहराम केंद्र में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के राजनीतिक अनुसंधानकर्ता एवं विशेषज्ञ सईद अल-लवेंदी का कहना है, "सैनिकों की संख्या में कटौती करना एक सांकेतिक संदेश है कि शांति चीन के दर्शन का केंद्रबिंदु है। चीन सिर्फ अपने और अन्य देशों के बीच ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शांति चाहता है।"
मिस्र के सैन्य विशेषज्ञ एवं सशस्त्रबलों के पूर्व जनरल तलत मुसल्लम ने कहा, "यह एक पूर्ण आयोजित परेड थी और सैन्यदल परिश्रमी, अनुशासित और प्रशिक्षित थे।" इस सैन्य परेड में विभिन्न हथियारों की झांकी पेश की गई।
मुसल्लम ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों के हाथों कई बार हारने के बाद चीन ने अतीत से सबक सीखते हुए महसूस किया कि अपनी उपलब्धियों की रक्षा करने के लिए शक्तिशाली सेना का होना जरूरी है।
उन्होंने कहा, "सैन्य टुकड़ियों की संख्या में कटौती करने से चीन की सैन्य क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। काहिरा में राजनीति और रणनीति अध्ययन के अल अहराम केंद्र में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के राजनीतिक अनुसंधानकर्ता एवं विशेषज्ञ सईद अल-लवेंदी का कहना है, "सैनिकों की संख्या में कटौती करना एक सांकेतिक संदेश है कि शांति चीन के दर्शन का केंद्रबिंदु है। चीन सिर्फ अपने और अन्य देशों के बीच ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शांति चाहता है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं