
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:
चीन के पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल जी बोशीयोंग ने रिश्वत लेने की बात कबूल कर ली है। सैन्य अभियोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन पर 23 लाख डॉलर रिश्वत लेने का आरोप है।
बोशीयोंग (74) एक दशक तक केंद्रीय सैन्य आयोग के दो उपाध्यक्षों में एक रहे। यह चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का सर्वोच्च कमांडिंग प्राधिकार है। वह 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे और पिछले साल उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निकाल दिया गया था।
मुकदमे का सामना करने वाले वह दूसरे उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी हैं। इससे पहले सीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष जनरल शु साइहोउ से सभी रैंक छीन लिए गए थे और वह मुकदमे का सामना कर रहे थे। पिछले साल कैंसर के चलते उनका निधन हो गया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
बोशीयोंग (74) एक दशक तक केंद्रीय सैन्य आयोग के दो उपाध्यक्षों में एक रहे। यह चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का सर्वोच्च कमांडिंग प्राधिकार है। वह 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे और पिछले साल उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निकाल दिया गया था।
मुकदमे का सामना करने वाले वह दूसरे उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी हैं। इससे पहले सीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष जनरल शु साइहोउ से सभी रैंक छीन लिए गए थे और वह मुकदमे का सामना कर रहे थे। पिछले साल कैंसर के चलते उनका निधन हो गया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, चीन के पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल जी बोशीयोंग, रिश्वत लेने की बात कबूली, China, China's Former Military Chief, Confessed To Taking Bribes