विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

'आईफोन' और 'शियोमी' बनाने वाली 'फॉक्सकॉन' के भारत आने से चीन में चिंता

'आईफोन' और 'शियोमी' बनाने वाली 'फॉक्सकॉन' के भारत आने से चीन में चिंता
बीजिंग: ताइवान की कंपनी मोबाइल बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के भारत में निवेश करने के फैसले से चीन में चिंता है। चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच फॉक्सकॉन पहली अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, जिसने भारत में भारी-भरकम निवेश करने का फैसला किया है।

सरकारी वेबसाइट china.org.cn की प्रमुख खबर है, 'चीन के बजाय फॉक्सकॉन ने नए संयंत्र के लिए भारत का चुनाव किया।' इस खबर में ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के महाराष्ट्र में बड़ा संयंत्र लगाने की जानकारी दी गई है।

इसमें कहा गया है कि फॉक्सकॉन का भारत में निवेश का फैसला दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार से मुनाफा कमाने के लिए है। फॉक्सकॉन भारत में शियोमी फोन बनाएगी। हालांकि, फॉक्सकॉन के अधिकारियों ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान, मोबाइल, फॉक्सकॉन, निवेश, भारत, चीन, आईफोन, शियोमी, China, Foxconn, India, Investment, Taiwan, Iphone, Apple, Xiaomi