विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

भारत की चिंताओं के बीच नेपाल के नए संविधान का चीन ने किया स्वागत

भारत की चिंताओं के बीच नेपाल के नए संविधान का चीन ने किया स्वागत
नेपाल का संविधान
बीजिंग: चीन ने सोमवार को नेपाल के नए संविधान का समर्थन किया जिसे लेकर भारतीय सीमा से सटे मैदानी इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

नेपाल को गंभीरता के साथ बधाई : चीन
भारत द्वारा नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में मधेसी समुदाय के प्रदर्शनों पर चिंता जताए जाने के बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने कहा कि चीन नए संविधान की रचना पर नेपाल को गंभीरता के साथ बधाई देता है और उम्मीद जताता है कि नेपाल राष्ट्रीय एकता, स्थिरता और विकास को हासिल करने के अवसर का लाभ उठाएगा।

हांग ने कहा कि चीन को यह भी उम्मीद है कि नेपाल में सभी राजनीतिक धड़े दिमाग में देश और जनता के बुनियादी हितों को रखेंगे और बातचीत तथा सलाह-मशविरे से मतभेदों को दूर करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन नेपाल के साथ अपने रिश्तों को अहमियत देता है और आपसी लाभ वाले सहयोग को और गहरा करना तथा नेपाल के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में सहायता करना चाहता है।’’

सात साल लगे संविधान बनाने में
नेपाल ने सात साल की मशक्कत के बाद कल अपने नए संविधान को स्वीकार किया। इसके साथ नेपाल एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य होने की ओर बढ़ा है।

मधेसी संगठनों का विरोध
लेकिन वहां के मधेसी संगठनों ने देश को सात प्रांतीय संघीय ढांचे में बांटने को लेकर नए संविधान का विरोध किया है।

हिंसक प्रदर्शनों में करीब 40 लोग मारे जा चुके हैं। मधेसी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है और नये संविधान में उनके अधिकारों को संरक्षण प्रदान नहीं किया गया है।

भारत ने हिंसा पर जताई चिंता
भारत ने कल नेपाल में खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा से लगे बिराटनगर और बीरगंज जैसे क्षेत्रों में बिगड़ते हालात पर चिंता जताई थी।

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘‘हम इस बात से चिंतित हैं कि भारत की सीमा से लगे उस देश के अनेक हिस्सों में हालात हिंसक हो रहे हैं।’’ भारत ने बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान और हिंसा मुक्त वातावरण की वकालत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, नेपाल, संविधान, भारत, India, Nepal, Constitution, China