विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2011

चीन के नए हथियारों से अमेरिका चिंतित

अमेरिका के एक विशेष सैन्य विमान से: अमेरिकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स ने चीन के हालिया हाईटेक हथियार पर चिंता जाहिर करते हुए बीजिंग के साथ असहज सैन्य संबंध को बेहतर बनाने की अपील की है, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सके। गेट्स ने कल बीजिंग की तीन दिवसीय यात्रा पर जाते वक्त संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगता है कि चीन रडार से बच निकलने वाले अपने प्रथम लड़ाकू विमान को तैयार करने की दिशा में बहुत अधिक प्रगति कर चुका है। इस दिशा में उसकी प्रगति पहले किए गए अनुमान से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि इस वजह से जहाज भेदी मिसाइल अमेरिकी सेना के लिये एक संभावित खतरा पैदा कर रहा है। गेट्स ने कहा, उनके पास स्पष्ट रूप से हमारी कुछ क्षमताओं को खतरे में डालने की क्षमता है। और हमें उस पर ध्यान देना होगा, हमें अपने कार्यक्रम के जरिये इसका उचित जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि चीन के हथियारों के उन्नत होने के चलते चीनी सेना के साथ वार्ता करने की जरूरत है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी रविवार से शुरू हो रही यात्रा एशिया की इस उभरती महाशक्ति के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने का आधार तैयार करेगी। गेट्स ने कहा, मेरे विचार से अमेरिका और चीन के बीच एक सकारात्मक, रचनात्मक एव व्यापक संबंध न सिर्फ दोनों देशों के आपसी हित में है, बल्कि यह क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति और पूरी दुनिया के हित में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, हथियार, अमेरिका, China, Weapons, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com