विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

पांडा ने काटा तो ग्रामीण हुआ मालामाल, मिला 62 हजार डॉलर का हर्जाना

पांडा ने काटा तो ग्रामीण हुआ मालामाल, मिला 62 हजार डॉलर का हर्जाना
बीजिंग: चीन के लोंगनान शहर में जंगली पांडा द्वारा काटे जाने पर एक ग्रामीण को हर्जाने के तौर पर 400,000 युआन (लगभग 62,500 डॉलर) दिए गए हैं।

एक मार्च 2014 को एक जंगली पांडा लोंगनान के एक गांव में घुस गया। इस गांव के एक ग्रामीण गुआन क्वांझी ने जब उसे गांव से खदेड़ना चाहा तो पांडा ने उसे काट लिया। इस दुर्घटना में गुआन की हड्डी टूट गई और धमनी फट गई।

गुआन के संबंधियों ने काउंटी के वन विभाग और गान्सू बायशूजियांग नेशनल नेचर रिजर्व से पीड़ित की देखभाल से जुड़ी बातचीत के असफल होने के बाद उन पर मुकदमा ठोक दिया। अदालत की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों ने चार लाख युआन मुआवजे पर सहमति जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Panda, Bite, चीन, पांडा ने काटा, हर्जाना, ग्रामीण, अदालत, गान्सू बायशूजियांग नेशनल नेचर रिजर्व, गुआन क्वांझी, Compansation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com