विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

चीन ने परमाणु पनडुब्बी बेड़े से पर्दा हटाया

बीजिंग:

एक दुर्लभ उदाहरण के रूप में चीन ने परमाणु ऊर्जा चलित अपनी पनडुब्बियों के बेड़े को सार्वजनिक तौर पर पेश किया है। अभी तक ये बेड़ा रहस्यों के पर्दे में कैद था। एक प्रमुख चीनी दैनिक ने मंगलवार को इस आशय की रिपोर्ट दी।

समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, सरकारी चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने एक विशेष समाचार कार्यक्रम 'सिनवेन लिआनबो' में रविवार से दो दिनों तक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना के बीहाई बेड़े के बारे में लगातार प्रसारण किया।

सैन्य मामलों के विशेषज्ञों के मुताबिक, इस 'अप्रत्याशित' कदम से 'बदली भूराजनीतिक परिस्थिति में किसी भी भड़काऊ गतिविधि के होने पर चीन के समुद्र के भीतर हमला करने की क्षमता के प्रति आत्मविश्वास झलकता है।'

पीपुल्स डेली, पीएलए डेली और चाइना यूथ डेली सहित चीन की मीडिया ने सोमवार को दिसंबर 1970 में पहली परमाणु चलित पनडुब्बी के जलावतरण के समय से अबतक की देश की उपलब्धियों की सराहना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन की ताकत, चीन का पनडुब्बी बेड़ा, भारत-चीन संबंध, China's Submarines