विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

चीन की अपील, प्रतिबंध के बाद 'होशियारी भरे फैसले' ले उत्तर कोरिया

वांग यी ने बताया कि किम जोंग उन के शासन के खिलाफ अमेरिका के सैन्य कार्रवाई का विकल्प खुला होने के बाद मुद्दे के हल के लिए बातचीत चल रही है.

चीन की अपील, प्रतिबंध के बाद 'होशियारी भरे फैसले' ले उत्तर कोरिया
मनीला: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विवादास्पद परमाणु कार्यकमों के कारण पहले से ही अलग थलग पड़े मित्र देश उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के नए कड़े प्रतिबंध लगने के बाद उससे ‘होशियारी भरे’ निर्णय लेने की अपील की है. फिलीपींस की राजधानी मनीला में क्षेत्रीय सुरक्षा फोरम के पहले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री होंग यू से प्रतिबंधों पर चर्चा के बाद वांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह डीपीआरके को सही और समझदारी भरे निर्णय लेने में सहायता करेगा.’’

हालांकि वांग ने बताया कि किम जोंग उन के शासन के खिलाफ अमेरिका के सैन्य कार्रवाई का विकल्प खुला होने के बाद मुद्दे के हल के लिए बातचीत चल रही है.

वांग ने कहा, ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप के मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत ही उचित रास्ता है.’’ मनीला में 10 आसियान राष्ट्रों की बैठक के लिए आए अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की मांग की है.

VIDEO: उत्तर कोरिया के इस रहस्यमयी तानाशाह से ही जुड़ी दस बातें…

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com