प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग:
चीन ने अपनी सेना का तेजी से आधुनिकीकरण करते हुए ज्यादातर पुराने मॉडलों को हटाकर अपने तीसरी पीढ़ी के युद्धक टैंक ‘टाइप 96बी’ को अपना मुख्य टैंक बेड़ा बनाने की योजना बनाई है.
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से करीबी रूप से जुड़े शंघाई के सैन्य पर्यवेक्षक गाओ झुवो ने सरकारी ‘चाइना डेली’ से कहा कि ‘टाइप 96बी’ की उत्कृष्ट क्षमताएं इसे चीन के टैंक बल की रीढ़ की हड्डी बनने के योग्य बनाती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘96 परिवार में टाइप 96बी टैंक सबसे उत्कृष्ट हैं और यह निश्चित रूप से आधुनिक, तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है.’’
पीएलए ‘टाइप 59’ और ‘टाइप 69’ मॉडलों के पुराने टैंकों की जगह इन नये टैंकों का प्रयोग करेगी. उन्होंने ये टिप्पणियां ऐसे समय कीं जब टाइप 96बी टैंकों ने मास्को के अलाबिनो प्रशिक्षण रेंज में जारी एक टैंक प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से करीबी रूप से जुड़े शंघाई के सैन्य पर्यवेक्षक गाओ झुवो ने सरकारी ‘चाइना डेली’ से कहा कि ‘टाइप 96बी’ की उत्कृष्ट क्षमताएं इसे चीन के टैंक बल की रीढ़ की हड्डी बनने के योग्य बनाती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘96 परिवार में टाइप 96बी टैंक सबसे उत्कृष्ट हैं और यह निश्चित रूप से आधुनिक, तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है.’’
पीएलए ‘टाइप 59’ और ‘टाइप 69’ मॉडलों के पुराने टैंकों की जगह इन नये टैंकों का प्रयोग करेगी. उन्होंने ये टिप्पणियां ऐसे समय कीं जब टाइप 96बी टैंकों ने मास्को के अलाबिनो प्रशिक्षण रेंज में जारी एक टैंक प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं