विज्ञापन

ट्रैरिफ वॉर के बीच चीन का अपने एयरलाइंस को फरमान- 'अमेरिकी कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी रोक दें'

चीन ने अपनी एयरलाइनों से कहा है कि वे अमेरिकी की प्लेन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी लेना बंद कर दें. यह रिपोर्ट मंगलवार, 15 अप्रैल को उस समय आई है जब चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध गहरा गया है.

ट्रैरिफ वॉर के बीच चीन का अपने एयरलाइंस को फरमान- 'अमेरिकी कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी रोक दें'
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फाइल फोटो

चीन ने अपनी एयरलाइनों से कहा है कि वे अमेरिकी की प्लेन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी लेना बंद कर दें. यह रिपोर्ट मंगलवार, 15 अप्रैल को उस समय आई है जब चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध गहरा गया है. ब्लूमबर्ग न्यूज ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते यह रिपोर्ट छापी है. इस फाइनेंसियल न्यूज आउटलेट ने बताया कि बीजिंग ने अपने एयरलाइंस से अमेरिकी कंपनियों से विमान-संबंधी उपकरणों और भागों की खरीद को निलंबित करने के लिए भी कहा है.

जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं 'जैसे को तैसा' टैरिफ युद्ध में उलझी हैं. अमेरिका अब चीन से आयात पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगा रहा है. वहीं बीजिंग ने अमेरिकी आयात पर 125 प्रतिशत का जवाबी शुल्क लगाया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: