विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

दक्षिण चीन सागर पर बयान को लेकर चीन ने जी-7 के राजदूतों को समन किया

दक्षिण चीन सागर पर बयान को लेकर चीन ने जी-7 के राजदूतों को समन किया
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन ने दक्षिणी चीन सागर से जुड़े बयान पर नाराजगी जताने के लिए दुनिया के सात प्रमुख औद्योगिक देशों (जी-7) के राजदूतों को तलब किया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, 'चीन ने संबंधित देशों के राजनयिकों को तलब किया है।' उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

पिछले दिनों जापान के शहर हिरोशिमा में जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने दो-दिवसीय बैठक के बाद एक बयान में कहा, 'हम पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर में हालात को लेकर चिंतत हैं और हम विवादों के शांतिपूर्ण प्रबंधन एवं समाधान के बुनियादी महत्व पर जोर देते हैं।' अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी तथा ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के उनके समकक्षों ने बैठक के बाद समुद्री सुरक्षा पर समाधान विषय से बयान जारी किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, बीजिंग, दक्षिण चीन सागर, जी-7, China, Beijing, South China Sea, G-7