विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2012

अधिकारी की खबर हटाने के लिए चीन के समाचार पत्र ने प्रकाशन रोका

अधिकारी की खबर हटाने के लिए चीन के समाचार पत्र ने प्रकाशन रोका
बीजिंग: चीन के एक सरकारी समाचार पत्र में एक अधिकारी के आलीशान जीवन शैली के बारे में एक लेख के प्रकाशन को रोकने के लिए प्रिंटिंग मशीन को बीच में ही रोक दिया जबकि उसके मुख्य संपादक ने मीडिया के कार्य में इस सरकारी हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई।

यूनान स्थित ‘सिटी टाइम्स’ के अध्यक्ष और संपादक झोउ झिचेन ने कहा, ‘‘हमारे समाचार पत्र के हजारों प्रतियों को बदले जाने के बाद मीडियाकर्मी होने के नाते मैंने इतना गुस्सा और शर्मिंदगी कभी महसूस नहीं किया था जितना कि आज महसूस कर रहा हूं।’’ इस समाचार पत्र की तीन लाख प्रतियां बदल दी गई। उन्होंने इस घटना को सबसे ज्यादा शर्मनाक करार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Newspaper, Printing Stopped, अखबार की प्रिंटिंग रोकी, चीन