बीजिंग:
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल के निधन के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति ने सोमवार को बैठक की।
किम जोंग इल के निधन के बाद उत्तर कोरिया में परिवर्तनों की परिस्थितियां बन रही हैं। उत्तर कोरिया से असहमति के बावजूद वहां पर दक्षिण कोरिया और चीन दोनों के महत्वपूर्ण हित हैं।
जब भी दक्षिण कोरिया और चीन के नेताओं की मुलाकात होती थी उत्तर कोरिया एक चर्चा का मुद्दा होता था। परंतु गत महीने किम जांेग इल के निधन के बाद यह मुद्दो केंद्र बिंदु में आ गया।
दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक और चीन के राष्ट्रपति हूं जिंताओ ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। दोनों नेता शांति और स्थिरता के लिए एकसाथ काम करने पर सहमत हुए।
किम जोंग इल के निधन के बाद उत्तर कोरिया में परिवर्तनों की परिस्थितियां बन रही हैं। उत्तर कोरिया से असहमति के बावजूद वहां पर दक्षिण कोरिया और चीन दोनों के महत्वपूर्ण हित हैं।
जब भी दक्षिण कोरिया और चीन के नेताओं की मुलाकात होती थी उत्तर कोरिया एक चर्चा का मुद्दा होता था। परंतु गत महीने किम जांेग इल के निधन के बाद यह मुद्दो केंद्र बिंदु में आ गया।
दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक और चीन के राष्ट्रपति हूं जिंताओ ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। दोनों नेता शांति और स्थिरता के लिए एकसाथ काम करने पर सहमत हुए।