विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

चीन में वृद्धों की जनसंख्या 22 करोड़ के पार हुई, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने की समीक्षा

चीन में वृद्धों की जनसंख्या 22 करोड़ के पार हुई, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने की समीक्षा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
बीजिंग: विश्व में वृद्धों की सबसे बड़ी जनसंख्या से जूझ रहे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में 60 वर्ष से अधिक आयु वालों की जनसंख्या 22 करोड़ पार करने के बाद अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। वृद्धों की जनसंख्या कुल जनसंख्या का 16 प्रतिशत है।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना के प्रमुख शी ने पार्टी के शक्तिशाली पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ 'देश और वृद्ध होते समाज के भविष्य' पर एक अध्ययन समूह के साथ बैठक की। सीपीसी नेता ऐसे समूह अध्ययन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा करने करते हैं ताकि उचित नीतियां बनाई जा सकें।

बैठक इसलिए आयोजित हुई, क्योंकि नवीनतम आंकड़े से यह पता चला कि 60 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या 22 करोड़ पार कर गई है। यह कुल जनसंख्या का 16 प्रतिशत है जो कि उम्मीद से जल्दी हुआ है।

चीन की राजधानी में इसका असर दिखने लगा है, क्योंकि कुल 22 करोड़ की जनसंख्या में से पेंशन भोगियों की संख्या बढ़कर 23.4 प्रतिशत हो गई है। बीजिंग की स्थानीय सरकार उम्मीद करती है कि शहर की कुल जनसंख्या का करीब 30 प्रतिशत की आयु 2030 तक 60 वर्ष या उससे अधिक होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com