बीजिंग:
चीन ने गुरुवार को कहा कि यदि दलाई लामा स्वतंत्र तिब्बत की मांग छोड़ देते हैं, तो उनके लिए निर्वासन से वापसी का रास्ता पूरी तरह खुला है, लेकिन उसने भारत स्थित निर्वासित सरकार से किसी तरह के संपर्क की संभावना से इनकार किया। चीन के शीर्ष तिब्बती अधिकारी ने कहा कि सरकार के रुख के आलोक में सब कुछ दलाई लामा पर निर्भर करता है। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र अध्यक्ष पद्म चोलिंग ने तिब्बत मुक्ति के 60वें साल के उपलक्ष्य में संवाददाता सम्मेलन में कहा, सब कुछ खुद दलाई लामा पर निर्भर करता है कि वह लौटते हैं या नहीं। चाबी उनके पास है। दरवाजे पूरी तरह खुले हैं और वह विश्वास के मामले में चीन सरकार के रुख के बारे में जानते हैं। संभवत: यह पहला मौका है जब किसी चीनी अधिकारी ने दलाई लामा की वापसी के बारे में कुछ कहा है। चोलिंग ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोबसांग संगाय के नेतृत्व वाली निर्वासित तिब्बत सरकार के साथ संपर्क की संभावना से इनकार किया और कहा कि इसके पास प्रतिनिधित्व करने का दर्जा नहीं है, क्योंकि इसे चीन सहित दुनिया की किसी भी सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दलाई लामा, तिब्बत, चीन