बीजिंग:
पूर्वी चीन में बच्चों के स्कूल किंडरगार्टन में गुरुवार को उस समय शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 66 अन्य घायल हुए.
जियांगसु प्रांत में फेंगिशयान काउंटी सरकार के अनुसार, ब्लास्ट एक नर्सरी के नजदीक हुआ.
फेंगिशयान काउंटी सरकार ने कहा कि दो लोगों की विस्फोट स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच की मौत अस्पताल में हुई. घायलों में नौ गंभीर रूप से घायल हैं.
चीनी मीडिया ऑनलाइन द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर से पता चलता है कि कई महिलाएं और बच्चे जमीन पर बैठे या लेटे हुए हैं, कुछ लहूलुहान हैं. एक महिला रोते हुए अपने बच्चे को पकड़ रही है.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने ज़ुझाउ शहर के आपातकालीन कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट दोपहर में उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे.
हालांकि ग्लोबल टाइम्स और चाइना यूथ डेली अखबारों ने गवाहों के हवाले से कहा कि खाने-पीने के एक स्टाल पर गैस सिलेंडर फटा.
फेंगिशयान काउंटी में पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने एएफपी से कहा कि विस्फोट के कारणों का पता चलाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, कुछ बच्चे घायल हुए हैं.
एक स्थानीय दुकानदार के हवाले से ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'सोहू' ने कहा कि करीब पांच बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी और सोचा कि शायद पास की दुकान में गैस विस्फोट हुआ.
जियांगसु प्रांत में फेंगिशयान काउंटी सरकार के अनुसार, ब्लास्ट एक नर्सरी के नजदीक हुआ.
फेंगिशयान काउंटी सरकार ने कहा कि दो लोगों की विस्फोट स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच की मौत अस्पताल में हुई. घायलों में नौ गंभीर रूप से घायल हैं.
चीनी मीडिया ऑनलाइन द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर से पता चलता है कि कई महिलाएं और बच्चे जमीन पर बैठे या लेटे हुए हैं, कुछ लहूलुहान हैं. एक महिला रोते हुए अपने बच्चे को पकड़ रही है.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने ज़ुझाउ शहर के आपातकालीन कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट दोपहर में उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे.
हालांकि ग्लोबल टाइम्स और चाइना यूथ डेली अखबारों ने गवाहों के हवाले से कहा कि खाने-पीने के एक स्टाल पर गैस सिलेंडर फटा.
फेंगिशयान काउंटी में पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने एएफपी से कहा कि विस्फोट के कारणों का पता चलाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, कुछ बच्चे घायल हुए हैं.
एक स्थानीय दुकानदार के हवाले से ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'सोहू' ने कहा कि करीब पांच बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी और सोचा कि शायद पास की दुकान में गैस विस्फोट हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं