विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

जिहादी समूह ने किया झिंजियांग में हमले का दावा

बीजिंग: एक जिहादी समूह ने एक वीडियो जारी करके चीन के अशांत पश्चिमी झिंजियांग प्रांत में हाल में हान मूल के नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है। समूह ने स्वयं को तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी (टीआईपी) बताते हुए वीडियो में कहा है कि वह चीन के तुर्किस्तान (झिंजियांग) के लिए लड़ाई लड़ रहा है। गुप्तचर वेबसाइट के अनुसार यह समूह पाकिस्तान में स्थित है जहां पर इसके लड़ाकों को अलकायदा और तालिबान से प्रशिक्षण मिल रहा है। इस वीडियो में टीआईपी के नेता अब्दुल शकूर दामला ने गत महीने झिंजियांग के काशगार में हमले की जिम्मेदारी ली जिसमें आठ आतंकवादियों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी। चीन इन हमलों के लिए उइगर आतंकवादी समूह ईस्ट तुर्किस्तान मूवमेंट को जिम्मेदार ठहराता है जो पाकिस्तान के कबायली क्षेत्रों में स्थित है। इस वीडियो के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ वेइमिन ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक अभियान की जरुरत बताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, जेहाद, पाकिस्तान, टीआईपी, China, Jehad, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com