विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

चीन ने अपनी सेना में शामिल किया रडार की पकड़ में न आने वाला जे-20 लड़ाकू विमान

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू छियान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जे-20 लड़ाकू विमानों के उड़ान परीक्षण तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहे हैं.

चीन ने अपनी सेना में शामिल किया रडार की पकड़ में न आने वाला जे-20 लड़ाकू विमान
(फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन ने गुरुवार को रडार से बच निकलने में सक्षम लड़ाकू विमान जे-20 को सैन्य सेवा में शामिल करने की घोषणा की और इस प्रकार क्षेत्र में उसकी वायु सेना को नई शक्ति प्राप्त हुई. राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू छियान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जे 20 लड़ाकू विमानों के उड़ान परीक्षण तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहे हैं.

जे-20 चीन के चौथी पीढ़ी के मध्यम और लंबी दूरी के लड़ाकू विमान हैं. इस विमान ने 2011 में अपनी पहली उड़ान भरी थी और उसे पिछले साल नवंबर में ग्वांगडांग प्रांत के झुहाई में 11वें ‘एयरशो चाइना’ में पहली बार प्रदर्शित किया गया था.

यह भी पढ़ें : चीन ने तिब्बत से होकर नेपाल तक जाने वाला हाईवे खोला, जरूरत पड़ी तो सैन्‍य इस्‍तेमाल भी संभव

यह विमान भारत-चीन वायु सेना संतुलन में नये आयाम जोड़ सकता है. पाकिस्तान इस विमान को खरीदने के लिए पहले ही अपनी रुचि जाहिर कर चुका है.

VIDEO : चीनी सैनिकों की पत्थरबाजी का वीडियो हुआ VIRAL​

अमेरिकी वायुसेना के पास एफ-22 रैप्टर विमान है जो पांचवीं पीढ़ी का रडार से बचने में सक्षम अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com