चीन ने सक्षम लड़ाकू विमान जे 20 को सैन्य सेवा में शामिल करने की घोषणा की. जे 20 चीन के चौथी पीढी के मध्यम और लंबी दूरी के लड़ाकू विमान हैं. यह विमान भारत चीन वायु सेना संतुलन में नये आयाम जोड़ सकता है.