चीन ने शुक्रवार को तिब्बत में 2.16 अरब डॉलर की लागत से बनी अपनी दूसरी रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो भारतीय सीमा में सिक्किम के करीब है। इस सुदूर एवं रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण हिमालयी क्षेत्र में रेल लाइन पहुंचने से चीनी सेना की गतिविधियां बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह 253 किलोमीटर लंबी रेल लाइन तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा को शिगाजे से जोड़ेगी, जो बीजिंग समर्थक पंचेन लामा का पारंपरिक गढ़ भी है। लामा तिब्बत के महत्वपूर्ण बौद्ध भिक्षुओं के अनुक्रम में दूसरे नंबर पर हैं।
नई रेल सिक्किम में भारतीय सीमा के पास है और यह नेपाल एवं भूटान से लगी चीन की सीमा के भी करीब है। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने कहा कि इससे ल्हासा और शिगाजे के बीच यात्रा की अवधि घटकर करीब दो घंटे रह जाएगी, जो फिलहाल चार घंटा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं