विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2017

चीन की ऐतिहासिक दीवार पर नजर रखेंगे 300 कैमरे

‘चाइना रेडियो इंटरनेशनल’ के अनुसार इस समस्या से निपटने के लिए दो प्रमुख कदम उठाए गए हैं.

चीन की ऐतिहासिक दीवार पर नजर रखेंगे 300 कैमरे
चीन की ऐतिहासिक महान दीवार की फाइल फोटो
बीजिंग: चीन ने ऐतिहासिक महान दीवार (ग्रेट वाल) पर बढ़ती तोड़फोड़ की घटनाओं के मद्देनजर 300 से अधिक अत्याधुनिक कैमरे लगाएं हैं. ‘चाइना रेडियो इंटरनेशनल’ के अनुसार इस समस्या से निपटने के लिए दो प्रमुख कदम उठाए गए हैं जिनमें से एक कैमरे लगाना भी शामिल है. इसके अलावा गश्त टीमों को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: चीन की दीवार पर भी हुआ योगाभ्यास, Video देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे

उसने कहा कि हाल ही में यह पाया गया कि ग्रेट वाल पर अंग्रेजी और कोरियाई भाषा के शब्द लिख दिए गए जिससे लोगों में गुस्सा है.

वीडियो: भारतीय सीमा में दीवार गिराते वीडियो में कैद हुए चीनी सैनिक

वैसे, इस महान दीवार के साथ ऐसा होना कोई नयी बात नहीं है. एनबीए खिलाड़ी बॉबी ब्राउन को उस वक्त काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था जब अक्तूबर, 2016 में ग्रेट वाल पर उनका नाम और नंबर लिख दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com