विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2011

चीन में जीमेल को निशाना बनाया गया : गूगल

गूगल का कहना है कि अमेरिकी अधिकारियों, सैन्य अधिकारियों, पत्रकारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के जीमेल खाते चीन में निशाने पर हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सैन फ्रांसिस्को: इंटरनेट के अग्रणी सर्च इंजन गूगल का कहना है कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों, सैन्य अधिकारियों, पत्रकारों और चीनी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के जीमेल खातों को निशाना बना कर एक साइबर जासूसी अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान का मूल स्रोत चीन में है। गूगल के सुरक्षा दल के निदेशक एरिक ग्रॉस ने बुधवार को अपने ब्लॉग में डाले गए एक पोस्ट में कहा है हाल ही में हमें एक अभियान का पता चला है जो उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड जुटाने के लिए चलाया गया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है ऐसा लगता है कि इस अभियान का उद्देश्य जीमेल के खाताधारकों के ईमेल की सामग्री की निगरानी करना है और षड्यंत्रकारी संभवत: चुराए गए पासवर्ड का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ग्रॉस ने कहा है कि प्रतीत होता है कि यह अभियान चीन के जिनान से चलाया जा रहा है और इसमें गूगल की वेब आधारित मुफ्त ईमेल सेवा के सैकड़ों जीमेल खाता धारकों को लक्ष्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रभावितों में वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी, चीनी राजनीतिक कार्यकर्ता, सैन्य अधिकारी, पत्रकार और खास तौर पर दक्षिण कोरिया सहित कई एशियाई देशों के अधिकारी शामिल हैं। बहरहाल, ग्रॉस ने यह भी कहा है कि गूगल ने इस अभियान का पता चलने के बाद इसे बाधित कर दिया है। उन्होंने कहा जिन प्रभावितों की पहचान हमने की, उनके खातों को पूरी तरह सुरक्षित कर दिया गया। इसके अलावा हमने संबद्ध सरकारी अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। एक अधिकारी ने बताया कि व्हाइट हाउस स्थिति की जांच कर रहा है लेकिन वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के जीमेल खातों को हैक करने की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने बताया इन खबरों पर हम गौर कर रहे हैं और तथ्य जुटाने की कोशिश भी जारी है। अधिकारी ने कहा इस बात पर विश्वास करने का कोई कारण ही नहीं है कि अमेरिकी सरकार के किसी भी अधिकारी के ईमेल खातों तक किसी की पहुंच हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, गूगल, जी मेल, China, Google, Gmail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com