अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ रिश्तों में चीन निरंतर आक्रामक होता जा रहा है तथा दोनों पड़ोसियों के बीच अविश्वास बना हुआ है।
अमेरिका-चीन आर्थक एवं सुरक्षा समीक्षा आयोग की आयुक्त कैरोलिन बाथरेलोमेव ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘चीन इस साल भारत के साथ अपने संबंधों में नई तरह से आक्रमकता दिखा रहा है।’ उन्होंने कहा कि 2013 में भारत और चीन के बीच तनाव दिखा है तथा दोनों के संबंधों, खासकर सीमा पर अविश्वास बना हुआ है।
कैरोलिन ने कहा, ‘सीमा पर लंबे समय से चला आ रहा निम्न स्तर पर टकराव के आगे भी बने रहने की संभावना है। भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि अप्रैल की टकराव की स्थिति के बाद से चीन के सैनिकों ने कई बार घुसपैठ की है।’
उन्होंने कहा कि चीन की मौजूदा विदेश नीति को देखकर आयोग का अनुमान है कि चीन वैश्विक स्तर पर भी खुद को आक्रामक बनाए रखेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं