
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन का यह बयान भारत में नाराजगी पैदा करने वाला है
यह बयान जानकारों के लिए हैरान करने वाला भी है
वह जम्मू-कश्मीर के मसले पर आमतौर पर टिप्पणी नहीं करता
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ''चीन ने संबंधित खबरों का संज्ञान लिया है। हम झड़पों में लोगों के हताहत होने को लेकर समान रूप से चिंतित हैं तथा उम्मीद करते हैं कि इस घटना को सही ढंग से संभाला जाएगा।''
उन्होंने कहा, ''कश्मीर का मुद्दा इतिहास से जुड़ा है। चीन का निरंतर एक ही रुख बना हुआ है। चीन आशा करता है कि संबंधित पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे।'' लू का बयान जानकारों के लिए हैरान करने वाला है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में किसी भी घटनाक्रम पर चीन विरले ही टिप्पणी करता है।
उल्लेखनीय है कि बीते आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुई थी। हिंसा में 39 लोगों की मौत हुई है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, कश्मीर में हिंसा, बुरहान वानी, हिजबुल मुजाहिदीन, China, Violence In Kashmir, Burhan Vani, Hizbul Mujahideen