विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

कश्‍मीर में हिंसा पर चीन ने 'चिंता' जताई, शांतिपूर्ण समाधान की अपील की

कश्‍मीर में हिंसा पर चीन ने 'चिंता' जताई, शांतिपूर्ण समाधान की अपील की
फाइल फोटो
बीजिंग: भारत में नाराजगी पैदा करने वाले बयान में चीन ने सोमवार को कहा कि वह कश्मीर में झड़पों में लोगों के मारे जाने से चिंतित है तथा वह उम्मीद करता है कि हालात को 'सही ढंग से संभाला जाएगा' और 'संबंधित पक्ष' बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से मसले का निराकरण करेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ''चीन ने संबंधित खबरों का संज्ञान लिया है। हम झड़पों में लोगों के हताहत होने को लेकर समान रूप से चिंतित हैं तथा उम्मीद करते हैं कि इस घटना को सही ढंग से संभाला जाएगा।''

उन्होंने कहा, ''कश्मीर का मुद्दा इतिहास से जुड़ा है। चीन का निरंतर एक ही रुख बना हुआ है। चीन आशा करता है कि संबंधित पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे।'' लू का बयान जानकारों के लिए हैरान करने वाला है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में किसी भी घटनाक्रम पर चीन विरले ही टिप्पणी करता है।

उल्‍लेखनीय है कि बीते आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुई थी। हिंसा में 39 लोगों की मौत हुई है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, कश्‍मीर में हिंसा, बुरहान वानी, हिजबुल मुजाहिदीन, China, Violence In Kashmir, Burhan Vani, Hizbul Mujahideen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com