विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

एशिया के सबसे लंबे डबल ट्रैक वाले सुरंग का काम चीन ने पूरा किया

एशिया के सबसे लंबे डबल ट्रैक वाले सुरंग का काम चीन ने पूरा किया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बीजिंग: चीन ने उत्तर पूर्वी शांक्सी प्रांत में तेज गति की ट्रेनों के लिये दो ट्रैक वाली 16 किलोमीटर सुरंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। यह एशिया में अपनी तरह की सबसे लंबी सुरंग है।

सुरंग के निर्माताओं के इसे छिनलिंग पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है। यह हाइ स्पीड रेल लाइन का हिस्सा है जो प्रांतीय राजधानी शियान को दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में स्थित चेंगदू से जोड़ती है।

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक 643 किलोमीटर लंबी यह लाइन 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनेवाली ट्रेनों के लिए डिजाइन की गयी है। इससे दो शहरों की यात्रा में लगनेवाले 16 घंटे की अवधि अब सिर्फ तीन घंटे रह जायेगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, शांक्‍सी प्रांत, दो ट्रैक वाली सुरंग, हाई स्‍पीड ट्रेन, सबसे लंबी सुरंग, China, Asia's Longest Tunnel, Double Tracks Tunnel, High-speed Trains, Shaanxi Province
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com