विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

विदेशी 'हमले' की हालत में चीन ने पाकिस्तान की मदद करने का भरोसा दिलाया : पाक मीडिया

विदेशी 'हमले' की हालत में चीन ने पाकिस्तान की मदद करने का भरोसा दिलाया : पाक मीडिया
चीनी पीएम ली केक्यिांग के साथ पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
लाहौर: चीन ने पाकिस्तान को किसी भी विदेशी 'आक्रमण' की स्थिति में उसका समर्थन करने का भरोसा दिलाया है और कश्मीर मुद्दे पर उसके रुख का भी समर्थन किया है.

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक बीजिंग ने अपने शीर्ष राजनयिक की पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक मुलाकात में उसे इस संदेश से अवगत कराया.

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में लाहौर में चीन के महावाणिज्य दूत यू बोरेन ने कहा, 'किसी भी (विदेशी) आक्रमण की स्थिति में हमारा देश पाकिस्तान को पूरा समर्थन देगा.' यू के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है, 'कश्मीर मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ हैं. भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में बेकसूर कश्मीरियों पर अत्याचार का कोई औचित्य नहीं है और कश्मीर मुद्दा कश्मीरियों की आकांक्षाओं के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए.'

जम्मू कश्मीर में उरी स्थित सेना के एक ठिकाने पर 18 सितबर की आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ रहा है. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि उसने अपनी संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर दिया है.

यू ने शहबाज को 65वें जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए उनसे मुलाकात की. उन्होंने कश्मीर में बन रही स्थिति और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत विभिन्न परियोजनाओं के बारे में उनके साथ चर्चा की.

गौरतलब है कि सीपीईसी का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है. भारत ने इस परियोजना को लेकर ऐतराज जताया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, पाकिस्तान, उरी हमला, शहबाज शरीफ, चीन पाक संबं, China, China-Pak Relations, China And Pakistan, Uri Attack