Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुछ दिनों पहले दक्षिण चीन सागर में चीन के पोत ने वियतनाम के एक पोत को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने बताया, ‘‘वियतनाम को विवादित सागरीय क्षेत्र में मनमाने ढंग से तेल उत्खनन तत्काल बंद करना चाहिए और मछली पकड़ने वाली चीनी नौकाओं के रास्ते बाधा खड़ी करना बंद करना चाहिए ताकि वार्ता के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो सके।’’
वियतनाम के पोत को नुकसान सम्बंधी आरोप के बारे में होंग ने कहा, ‘‘वियतनाम के आरोप तथ्य से परे हैं। हमारी जानकारी के मुताबिक, वियतनाम जिस समुद्री क्षेत्र पर दावा करता है वह चीन के हैनान द्वीप और वियतनाम के बीच का क्षेत्र है और हमारी तरफ पड़ता है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vietnam, China, Claims Over Disputed Islands, विवादास्पद द्वीप, वियतनाम के दावे पर चीन की आपत्ति, तेल उत्खनन