विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2012

चीन ने संदिग्ध सीआईए एजेंट को गिरफ्तार किया

चीन ने संदिग्ध सीआईए एजेंट को गिरफ्तार किया
वॉशिंगटन: चीनी अधिकारियों ने एक संदिग्ध सीआईए एजेंट को गिरफ्तार किया है जो मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेक्युरिटी में वस्तुत: काम करता था। मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेक्युरिटी देश की मुख्य खुफिया एजेंसी है।

एक मीडिया रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई। हालांकि, अमेरिका ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘अगर मामले का खुलासा किया गया तो यह वाशिंगटन और बीजिंग के बीच कूटनीतिक तनाव के इस वर्ष में टकराव का एक और कारण हो सकता है।’’ अखबार के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हिरासत में लिए गए चीनी अधिकारी ने अमेरिका को किस तरह की सूचना दी है और क्या उस सूचना ने चीनी सरकार के किसी ऑपरेशन से कोई समझौता किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com