बेंगलुरू पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बहुरूपिये ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सीआईए एजेंट या अमेरिकन एयरलाइन का पायलट बताकर लड़कियों को बेवकूफ बनाता था, और रुपये ऐंठता था।
पुलिस के मुताबिक, मुंबई का रहने वाला 28-वर्षीय प्रतीक माथुर अपने शिकारों को, जिनमें ज़्यादातर लड़कियां हैं, अपना नाम कॉन कैसेनोवा बताता था। वह कहता था कि वह सीआईए का एजेंट है और एक गुप्त मिशन पर काम कर रहा है, इसलिए उसे इस प्रोजेक्ट के लिए लायक लोग चाहिए, जिन्हें अच्छी तनख्वाह दी जाएगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस और पेपर प्रोसेस करने के नाम पर माथुर उनसे पैसे ऐंठता था।
वह इसी तरह दूसरे लोगों को अपना परिचय अमेरिकन एयरलाइन के पायलट रॉबिन के तौर पर देता था, और उन्हें एयर होस्टेस बनाने का झांसा दिया करता था। इन्ही में से एक पीड़ित ने क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद इस फर्जी सीआईए एजेंट की गिरफ्तारी हुई।
डीसीपी (क्राइम) अभिषेक गोयल ने बताया कि यह आरोपी अपनी शिकार लड़कियों के ईमेल का पासवर्ड किसी सॉफ्टवेयर के जरिये हासिल कर लेता था। गोयल के अनुसार, आरोपी प्रतीक माथुर के लैपटॉप में सीआईए के कई फर्जी ईमेल तो मिले ही हैं, साथ ही कई लड़कियों के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी मिली हैं।
पुलिस ने प्रतीक माथुर के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने, आर्थिक लाभ के लिए लोगों को बेवकूफ बनाने से जुड़ी आईपीसी की धाराओं 419, 420, 465, 468 और 471 के साथ-साथ आईटी एक्ट 66 और 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं