विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 लोग लिए गए हिरासत में

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 लोग लिए गए हिरासत में
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग
बीजिंग: चीन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस्तीफे की मांग को लेकर एक पत्र प्रकाशित होने के बाद 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार समर्थित वेबसाइट 'वुजे न्यूज' पर इस महीने की शुरुआत में यह पत्र प्रकाशित किया गया था। हालांकि प्रशासन ने जल्द ही इसे हटा दिया, लेकिन इस पत्र का 'कैश वर्जन' अब भी ऑनलाइन मौजूद है।

पत्र में लिखा है, "प्यारे शी जिनपिंग, हम कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार सदस्य हैं। हम पार्टी और सरकार से आपके इस्तीफे की मांग करते हैं।"

चीन में विशेष रूप से सरकार से संबद्ध वेबसाइट पर इस तरह के पत्र का प्रकाशित होना चौंकाने वाला है। इस पत्र पर प्रशासन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस पत्र के संबंध में प्रसिद्ध स्तंभकार जिया जिया को हिरासत में लिया गया है।

'बीबीसी' ने 'वुजे' के एक कर्मचारी से इस बारे में बात की तो उसने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जिया जिया के अलावा 16 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सूत्र के मुताबिक, इसमें वेबसाइट के लिए सीधे तौर पर काम कर रहे छह कर्मचारी (एक वरिष्ठ प्रबंधक और एक वरिष्ठ संपादक सहित) शामिल हैं। इसके साथ ही संबद्ध प्रौद्योगिकी कंपनी के लिए काम कर रहे 10 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

पत्र में राष्ट्रपति शी द्वारा सारी शक्तियां अपने पास रखने के प्रति गुस्सा जाहिर किया गया है। इसके साथ ही शी पर प्रमुख आर्थिक और राजनयिक कदमों के गलत अनुमानों एवं देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया गया है।

इस पत्र में पिछले महीने शी की सरकारी टेलीविजन और समाचार पत्र के कार्यालयों के दौरे का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें शी ने पत्रकारों से कहा था कि उनका प्राथमिक कर्तव्य कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के आदेशों का पालन करना है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, शी चिनफिंग, इस्तीफे की मांग, China, Chi Jhinping, Resignation Demand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com