विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

इस्लामिक स्टेट के वीडियो में दिखाया गया 'हत्या करता हुआ बच्चा'

इस्लामिक स्टेट के वीडियो में दिखाया गया 'हत्या करता हुआ बच्चा'
इस्लामिक स्टेट (फाइल फोटो)
लंदन: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की तरफ से जारी ताजा वीडियो में इराक में नदी किनारे एक बच्चे को बंधकों को गोली मारते दिखाया गया है। 'मिरर ऑनलाइन' के मुताबिक, इस सप्ताह आईएस की तरफ से जारी वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बच्चा दो बंधकों के सिर में गोली दाग रहा है। इसके बाद उनका शव दूसरे आतंकवादियों ने नदी में फेंक दिया।

यह वीडियो उस वक्त लिया गया, जब आतंकवादी संगठनों ने पिछले साल जनसंहार कर 1700 लोगों की जान ले ली थी। यह 22 मिनट के वीडियो का छोटा सा हिस्सा है, जिसमें इराकी सेना के कई जवानों की हत्या करते दिखाया जा रहा है। इन जवानों को तिकरित के नजदीक स्थित स्पीचर सैन्य अड्डे से बंधक बनाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट, ताजा वीडियो, हत्या, बच्चा, Terrorist Organizations, Islamic State, Fresh Video, Murder, Child
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com