यह संक्रमण अक्सर संक्रमित पानी में स्वीमिंग से होता है और नाक से दिमाग में चला जाता है (File Photo)
अमेरिका की ABC न्यूज़ के अनुसार, यह एक विरला मामला है. अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह नेब्रास्का में अपनी तरह का पहला मामला होगा.
ये हैं नाएगलेरिया फोलेरी (Naegleria fowleri) के बारे में 5 बातें :
- सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल के मुताबिक नाएगलेरिया फोलेरी एक अमीबा है जो मिट्टी में रहता है और गुनगुने ताजा पानी जैसे झीलों, नदियों और गर्म झरनों में रहता है. यह प्रायमेरी अमीबिक मेनिंजोएनसेफैलिटिस ( primary amebic meningoencephalitis (PAM) का कारण बनता है.
- इसे "दिमाग खाने वाला अमीबा" कहते हैं क्योंकि जब स्वीमिंग के दौरान संक्रमित पानी नाक के ज़रिए भीतर जाता है तो इससे दिमाग में संक्रमण हो सकता है. यह संक्रमण लगभग हमेशा जानलेवा होता है.
- सीडीसी के अनुसार, लोग क्लोरीन डाले गए स्वीमिंग पूल में नहाने से या क्लोरीन डाल कर पानी पीने से लोग संक्रमित नहीं होते.
- सीडीसी ने आगे बताया कि अमेरिका में हर साल केवल 3 लोग इससे संक्रमित होते हैं.
- जब एक व्यक्ति संक्रमित हो जाता है तो शुरुआत में सिरदर्द, बुखार, जी मिचलाना और उल्टी जैसे लक्षण आते हैं.