लंदन और अन्य शहरों में हुए दंगों में जिन 1500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें लंदन 2012 ओलिंपिक की एम्बेसडर चेल्सिया इव्स भी शामिल हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
लंदन की सड़कों और इंग्लैंड के अन्य शहरों में हुए दंगों में जिन 1500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें लंदन 2012 ओलिंपिक की एम्बेसडर चेल्सिया इव्स भी शामिल हैं। चेल्सिया ने लंदन के मेयर बोरिस्न जानसन और ओलिंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबेश्चियन को से मुलाकात की। उनपर रविवार को लंदन की एनफील्ड में पुलिस पर ईंटे फेंकने के आरोप हैं। उनकी सुनवाई वेस्टमिनस्टर मैजिस्ट्रेट अदालत में चल रही है, जिसमें मजिस्ट्रेट दंगों में हिरासत में लिए गए लोगों को जल्दी न्याय दिलाने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं। चेल्सिया को तब पकड़ा गया जब उसकी मां एड्रिएन ने उसे टीवी न्यूज रिपोर्ट में देखकर पुलिस को फोन किया। एड्रिएन ने कहा कि उसका फैसला काफी कठिन था लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने वही किया जो कोई भी ईमानदार अभिभावक करता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2012 ओलिंपिक, एम्बेसडर, लंदन, गिरफ्तार