लंदन:
विवादास्पद तांत्रिक चंद्रास्वामी ने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर को इस कदर प्रभावित किया था कि वह लाल वस्त्र और तावीज पहनने के लिए तैयार हो गई थीं। ब्रिटेन से प्रकाशित डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1975 में चंद्रास्वामी से मुलाकात के बाद 'आइरन लेडी' के नाम से मशहूर थैचर उनसे इतनी प्रभावित हुई थीं कि उन्होंने उनके कहे अनुसार विशेष लाल रंग की पोशाक और अपनी कलाई में तावीज बांधी थी। रिपोर्ट के अनुसार उस समय मार्ग्रेट कंजर्वेटिव पार्टी की नेता थीं। चंद्रास्वामी ने हाउस ऑफ कॉमन्स स्थित उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात की थी। वह चंद्रास्वामी के प्रत्यक्ष शक्तियों से इतनी अधिक प्रभावित हुई थीं कि दूसरी मुलाकात में उन्होंने लाल रंग की पोशाक और अपनी कलाई पर ताबीज बांधने का अनुरोध टाल नहीं सकी। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी मुलाकात में चंद्रास्वामी ने भविष्यवाणी की कि मार्गेट्र चार वर्ष के भीतर सत्ता में आएंगी तथा एक दशक से अधिक समय तक देश की बागडोर उनके हाथों में रहेगी। थैचर और चंद्रास्वामी के बीच मुलाकात के बारे में खुलासा पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने किया है। सिंह दोनों की मुलाकात के वक्त वहां मौजूद थे। वर्ष 1975 में चंद्रास्वामी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सिंह ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त थे। चंद्रास्वामी ने थैचर से मुलाकात का आग्रह किया था और सिंह उस समय हैरान रह गए, जब वह उससे मिलने को तैयार हो गईं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह उससे केवल पांच मिनट के लिए मिलेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्ग्रेट थैचर, चंद्रास्वामी, तांत्रिक