
नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघनों में कोई कमी नहीं आने के मद्देनजर भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की और ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने इसे लेकर भारत की गंभीर चिंताओं से अवगत कराया।
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा व्यवस्था के तहत दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के मुद्दों पर प्रत्येक मंगलवार को हॉटलाइन पर बात करते हैं।
एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘हमारे डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को फोन किया और संघर्षविराम उल्लंघन के मुद्दे पर चर्चा की।’ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ को भारत की चिंताओं से अवगत कराया गया।
इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम उल्लंघन के 136 से ज्यादा मामले हुए हैं जो कि गत आठ वर्ष में सबसे अधिक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं