वेटिकन सिटी:
बेनेडिक्ट 16वें के इस्तीफे के बाद अगला पोप चुनने के लिए लिए आयोजित कॉन्क्लेव में नए पोप का चुनाव नहीं हो सका। इसके प्रतीकस्वरूप वेटिकन में चिमनी से काला धुआं निकला।
इससे पहले, कानक्लेव की शुरुआत से पहले कार्डिनल यहां आयोजित धार्मिक समारोह ‘मास’ में शामिल हुए।
अगले पोप के चुनाव के लिए कुल 115 कार्डिनल कानक्लेव में शिरकत कर रहे हैं।
कैथोलिक कार्डिनल्स की कानक्लेव से पहले की बैठक में इस बात को लेकर बहस हुई थी कि अगले पोप को किन चुनौतियों का सामना करना होगा और इस पद के लिए कौन संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।
फिलहाल इटली के मिलान स्थित आर्कबिशप एंगेलो स्कोला और ब्राजील के ओडिलो स्केयरर सबसे प्रबल उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
किसी को भी पोप बनने के लिए कुल 115 चयनकर्ता कार्डिनलों में दो तिहाई लोगों के समर्थन की जरूरत होगी।
इससे पहले, कानक्लेव की शुरुआत से पहले कार्डिनल यहां आयोजित धार्मिक समारोह ‘मास’ में शामिल हुए।
अगले पोप के चुनाव के लिए कुल 115 कार्डिनल कानक्लेव में शिरकत कर रहे हैं।
कैथोलिक कार्डिनल्स की कानक्लेव से पहले की बैठक में इस बात को लेकर बहस हुई थी कि अगले पोप को किन चुनौतियों का सामना करना होगा और इस पद के लिए कौन संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।
फिलहाल इटली के मिलान स्थित आर्कबिशप एंगेलो स्कोला और ब्राजील के ओडिलो स्केयरर सबसे प्रबल उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
किसी को भी पोप बनने के लिए कुल 115 चयनकर्ता कार्डिनलों में दो तिहाई लोगों के समर्थन की जरूरत होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं