
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस के मुताबिक स्पष्ट रूप से इरादतन मारी गई टक्कर
फ्रांस में सुरक्षा बलों पर हमलों की वारदातें बढ़ीं
हाल ही में सैनिक को मारने का इच्छुक लड़का पकड़ा गया था
उक्त जानकारी फ्रांस की राजधानी में मौजूद पुलिस ने दी. लेवालॉयस-पैरेट के उत्तरपश्चिमी नगर प्रांत में सुबह तकरीबन आठ बजे (भारतीय समयानुसार) हुई घटना के बाद से वाहन गायब है. पुलिस ने घटना को “स्पष्टत: इरादतन कृत्य” बताया है. फ्रांस नवंबर 2015 से आपातकाल की स्थिति में है और उसके सुरक्षा बलों पर हमलों का सिलसिला देखा जा सकता है, खासकर उन पर जो मुख्य पर्यटक स्थलों पर तैनात रहते हैं.
यह भी पढ़ें : जिहादियों से निपटने के लिए चाड को साधन मुहैया कराएगा फ्रांस
मनोवैज्ञानिक समस्याओं से जूझ रहे एक 18 वर्षीय लड़के को चाकू दिखाने के कारण शनिवार को एफिल टावर के पास से गिरफ्तार किया गया था. मामले से जुड़े सूत्रों ने एएफपी को बताया कि उसने जांचकर्ताओं को बताया था कि वह एक सैनिक को मारना चाहता था. फरवरी में हथियार से लैस एक व्यक्ति ने पेरिस के लोव्रे म्यूजियम पर गश्त कर रहे चार सैनिकों पर हमला कर दिया था जबकि अप्रैल में एक और उग्रावादी ने चैंप्स एलिसीज पर एक पुलिस वाले की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें : फ्रांस में आतंकवादी हमलों को देखते हुए लगाया गया आपातकाल नवंबर में हटेगा
जून में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा बंधक बनाई गई 40 वर्षीय अल्जीरिया की डॉक्टोरेट छात्रा ने नोट्रे डेम गिरजाघर के बाहर कुल्हाड़ी से एक पुलिस वाले पर हमला किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)