विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

यमन : कार बम विस्फोट में 10 सैनिकों की मौत

अदन:

यमन के हद्रामाउंट प्रांत में मंगलवार को एक सैन्य छावनी और एक सैन्य चेक नाके पर किए गए दो अलग-अलग कार बम हमलों में कम से कम 10 सैनिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, सैन्य छावनी के मुख्य फाटक के पास एक कार में उस समय विस्फोट हुआ, जब उच्च पद धारी सैनिक कमांडरों की बैठक चल रही थी। विस्फोट में छह सैनिकों की मौत हो गई।

सैन्य अधिकारी ने बताया कि एक अन्य बम विस्फोट सियुन कस्बे में एक प्रमुख सैन्य चेकनाके के पास हुआ, जिसमें चार सैनिकों की मौत हुई और 12 घायल हो गए। किसी भी गुट ने अब तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, यमन में विस्फोट, यमन में ब्लास्ट, Yemen, Blast In Yemen, Car Bombs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com