विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

Captain America की पहली कॉमिक बुक हुई $3.1 मिलियन में नीलाम

यह कॉमिक्स (Comic Book) दिसंबर 1940 में रिलीज़ हुई थी. जापानियों ने जब पर्ल हार्बर पर हमला (Pearl Harbor Attack) किया था, उससे एक साल पहले. इसकी वजह से अमेरिका (US) द्वितीय विश्व युद्ध (WW2) में शामिल हुआ था. इसका कॉमिक मीडियम का सबसे आइकॉनिक कवर है, जिसमें हीरो नाज़ी लीडर एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) को घूंसा मार रहा है.

Captain America की पहली कॉमिक बुक हुई $3.1 मिलियन में नीलाम
"Captain America Comics No. 1" को हैरिटेज ऑक्शन कॉमिक्स के हिस्से के तौर पर बेचा गया

1940 में आई मार्वल के सुपरहीरो (Marvel Superhero) कैप्टन अमेरिका (Captain America) की पहली कॉमिक बुक ( Comic Book) की 3.1 मिलियन में नीलामी हुई. हॉलिवुड रिपोर्टर के अनुसार, यह कीमत 2014 में नीलाम हुई स्पाइडर मैन की पहली कॉमिक्स से ज़रा सी कम रह गई जो 3. 6 मिलियन में बिकी थी. "कैप्टन अमेरिका की कॉमिक्स नंबर 1" को हैरिटेज ऑक्शन के तौर पर बेचा गया. यह कॉमिक्स दिसंबर 1940 में रिलीज़ हुई थी. जापानियों ने जब पर्ल हार्बर पर हमला किया था, उससे एक साल पहले. इसकी वजह से अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हुआ था. इसका कॉमिक मीडियम का सबसे आइकॉनिक कवर है, जिसमें हीरो नाज़ी लीडर एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) को घूंसा मार रहा है.

कॉमिक लीजेंड जो साइमन और जैक किर्बी ने टाइमली कॉमिक्स के लिए कैप्टन अमेरिका को बनाया था. मार्वल कॉमिक्स पहले Timely Comics ही था.  

कैप्टन अमेरिका उर्फ स्टीव रॉजर ने मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स में 2011 में "कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर" के तौर पर डेब्यू किया था. हॉलिवुड स्टार क्रिस इवान्स  (Chris Evans) ने सुपरहीरो का रोल लिखा था.  उन्होंने फिर इकलौते हीरो का प्रोजेक्ट Captain America: द विंटर सोल्जर , और कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर और साथ  ही एनसेंबल फिल्म "The Avengers", एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन और एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स : एंडगेम 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com