1940 में आई मार्वल के सुपरहीरो (Marvel Superhero) कैप्टन अमेरिका (Captain America) की पहली कॉमिक बुक ( Comic Book) की 3.1 मिलियन में नीलामी हुई. हॉलिवुड रिपोर्टर के अनुसार, यह कीमत 2014 में नीलाम हुई स्पाइडर मैन की पहली कॉमिक्स से ज़रा सी कम रह गई जो 3. 6 मिलियन में बिकी थी. "कैप्टन अमेरिका की कॉमिक्स नंबर 1" को हैरिटेज ऑक्शन के तौर पर बेचा गया. यह कॉमिक्स दिसंबर 1940 में रिलीज़ हुई थी. जापानियों ने जब पर्ल हार्बर पर हमला किया था, उससे एक साल पहले. इसकी वजह से अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हुआ था. इसका कॉमिक मीडियम का सबसे आइकॉनिक कवर है, जिसमें हीरो नाज़ी लीडर एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) को घूंसा मार रहा है.
#CaptainAmerica's Debut #ComicBook Sells for $3.12 Million at Heritage Auctions.#FantasticFour No. 1 sells for $1.5 million; $264,000 for a Dark Knight Returns cover; new records for #JackKirby, Harvey Kurtzman and Richard Corben.https://t.co/1r7apNQqx4 pic.twitter.com/Ud2LlnI7Ce
— Heritage Auctions (@HeritageAuction) April 7, 2022
कॉमिक लीजेंड जो साइमन और जैक किर्बी ने टाइमली कॉमिक्स के लिए कैप्टन अमेरिका को बनाया था. मार्वल कॉमिक्स पहले Timely Comics ही था.
कैप्टन अमेरिका उर्फ स्टीव रॉजर ने मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स में 2011 में "कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर" के तौर पर डेब्यू किया था. हॉलिवुड स्टार क्रिस इवान्स (Chris Evans) ने सुपरहीरो का रोल लिखा था. उन्होंने फिर इकलौते हीरो का प्रोजेक्ट Captain America: द विंटर सोल्जर , और कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर और साथ ही एनसेंबल फिल्म "The Avengers", एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन और एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स : एंडगेम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं