विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

कनाडा में 100 से ज्यादा स्थानों पर जंगलों में लगी आग, हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर

कनाडा में 100 से ज्यादा स्थानों पर जंगलों में लगी आग, हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर
कनाडा के जंगलों में लगी आग (फाइल फोटो)
ओटावा: कनाडा के बड़े भूभाग में 100 से अधिक स्थानों पर भीषण आग लगी है, जिसके कारण हजारों लोगों को अपने घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

स्थानीय अधिकारियों ने कल एक ताजा रिपोर्ट में बताया कि केवल ससकैच्वान में 118 जगहों पर आग लग गई है, जिनमें से 20 जगहों पर लगी आग को अधिकारियों से नियंत्रण से बाहर बताया है।

सैन्य बल प्रांत में पहुंचने लगे हैं और कनाडाई सरकार ने कहा है कि वह एक दमकल बल समेत 1400 जवानों को वहां भेजेगी।

13,000 से अधिक लोग अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सामुदायिक केंद्रों में रह रहे हैं। उन्हें एक सप्ताह पूर्व बाहर निकाला गया था।

ससकैच्वान के गर्वनमेंट रिलेशंस मिनिस्टर जिम रीटर ने कहा, यह उनके लिए बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मौसम की बदलती परिस्थितियों के कारण लोगों के वापस आने की तिथि तय नहीं है।

ससकैच्वान के अलावा दो अन्य प्रांत भी जंगल में आग की समस्या से जूझ रहे हैं। रीटर ने कहा कि असामान्य सूखे और अधिक तापमान के कारण यह समस्या और बढ़ गई है।

ब्रिटिश कंबोडिया में लगभग हर रोज नई जगह पर आग लगने की घोषणा की जा रही है और रॉकी माउंटेन इलाके से लोगों को बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

दमकलकर्मियों ने वैंकूवर के उत्तर में 500 किलोमीटर दूर स्थित इलाके से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।

प्रांतीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा,  मौसम संबंधी परिस्थितियों के बदलने तक स्थिति ऐसी ही बनी रहने की आशंका है। प्रांत की दमकल सेवा ने बताया कि अल्बर्टा में करीब 100 स्थानों पर आग लगी हुई है, जिनमें से 11 की घोषणा पिछले 24 घंटों में ही की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा, जंगलों में आग, कनाडा के जंगल, ससकैच्वान, Canada Wildfires, Canada, Saskatchewan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com