विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2011

'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' कनाडा की काली सूची में

टोरंटो: कनाडा ने मंगलवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को आतंकवादी संगठन के रूप में काली सूची में डाल दिया। अमेरिका ने भी पिछले साल टीटीपी को विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिया था। अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी मंगलवार को कहा कि कनाडा की दंड संहिता के मुताबिक टीटीपी अब एक आतंकवादी संगठन है। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री विक टोव्स ने कहा, "आतंकवाद से मुकाबला देश की बेहद महत्वपूर्ण चुनौतियों में से है। यह खतरा वास्तविक,स्थायी और निरंतर बढ़ रहा है और हम इससे निपटने के लिए सचेत हैं।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में बहुत से आत्मघाती हमलों को अंजाम देने का दावा करने वाले और न्यूयॉर्क में मई 2010 में टाइम्स स्क्वे यर में नाकाम विस्फोट की साजिश रचने वाले टीटीपी को काली सूची में डालना आतंकवाद से निपटने के हमारे प्रयासों का जरूरी अंग है और हमारे समाज को सुरक्षित रखता है।" पिछले साल अगस्त में कनाडा में पुलिस ने 'प्रॉजेक्ट समोसा' नाम की साजिश को नाकाम किया था। इसमें टीटीपी का हाथ माना जाता है। मंगलवार को ही कनाडा ने अफगानिस्तान में अपना मिशन समाप्त कर दिया। कनाडा अमेरिका की अगुवाई वाली उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नाटो सेनाओं का 2002 में हिस्सा बना था। इस अभियान में कनाडा के 157 सैनिक मारे गए। कनाडा की इस काली सूची में बब्बर खालसा, लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम पहले से शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीटीपी, आतंकवादी संगठन, सूची